Bijli Bill Mafi Yojana 2026 Ke Liye Form Kaise Bhare | ये काम नहीं किया तो बकाया बिल माफ नहीं होगा?

Bijli Bill Mafi Yojana 2026 Ke Liye Form Kaise Bhare : बिजली के बकाया बिल के कारण कई परिवारों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार, जो समय पर बिजली का बिल नहीं चुका पाते है। इस समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2026 में Bijli Bill Mafi Yojana की शुरुआत की है। Bijli Bill Mafi Yojana Online Registration का उद्देश्य है। कि ऐसे परिवारों को पुराने बिजली बिलों से राहत दी जाए और उन्हें बिना डर के बिजली सेवा का लाभ मिलता रहे।

यदि आप भी उत्तर प्रदेश का एक निवासी हैं, और आप चाहते हैं। Bijli Bill Mafi Yojana 2026 up Online Registration का लाभ आपको आसानी से मिले तो Bijli Bill rahat yojana 2025 up के बारे में आपके पास कुछ जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आप हमारे इस लेख को नीचे की तरफ अच्छी तरह से पढ़ें –

Bijli Bill Mafi Yojana 2026 Ke Liye Form Kaise Bhare – मुख्य जानकारियां

जानकारी विवरण
योजना का नाम Bijli Bill Mafi Yojana 2026 Ke Liye Form Kaise Bhare
लाभ Bijli Bill Mafi
किसको सिर्फ गरीब परिवार
Year 2025-26
आवेदन मोड ऑनलाइन
वेबसाइट https://uppcl.org/

 

आपका नाम क्यों कट जाता है? जानिए कौन Eligible है और कौन नहीं? Samajik Suraksha Pension Yojana 2026 Me Kisko Kisko Milega

क्या 2026 में बिजली बिल माफ होगा?

बिजली बिल के बकाया के कारण कई परिवार आर्थिक दबाव में रहते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बिजली बिल राहत योजना 2025–26 शुरू की है। यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी, और उपभोक्ताओं को पहली बार 100% ब्याज माफी के साथ मूलधन पर भी विशेष छूट प्रदान करेगी। यह योजना गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

यूपी बिजली बिल माफी योजना कब तक चलेगी?  

उत्तर प्रदेश में बिजली बिल राहत योजना (2025‑26) 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी। Bijli Bill Mafi Yojana 2025 Ke Liye Form Kaise Bhare के अंतर्गत  उपभोक्ताओं को पुराने बकाया बिल पर सरचार्ज ब्याज में 100 % माफी और मूलधन पर छूट मिलेगी।

Mukhyamantri Laghu Sinchai Yojana UP Online Registration 2026 | निशुल्क बोरिंग योजना का लाभ कैसे उठाएं 2026 में?

Bijli Bill Mafi Yojana 2025 UP Online Registration (बिजली बिल माफी योजना में आवेदन कैसे करें?)  

Bijli Bill Mafi Yojana 2025 Ke Liye Form Kaise Bhare  (उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना 2025) का ऑनलाइन आवेदन (Apply) करने का आसान और स्टेप-बाय-स्टेप गाइड नीचे की तरफ दिए गए , कुछ इस प्रकार से है –

STEP 1:

Bijli Bill Mafi Yojana 2025 UP Online Registration (बिजली बिल माफी योजना में आवेदन कैसे करें?) 
Bijli Bill Mafi Yojana 2025 UP Online Registration (बिजली बिल माफी योजना में आवेदन कैसे करें?)

STEP 2:  

  • वेबसाइट पर Register / New User पर क्लिक करें।
  • बिजली अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल, पासवर्ड
  • मोबाइल पर आए OTP को डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

STEP 3: 

  • Registered User Login पर क्लिक करें।
  • अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालें।
  • कैप्चा भरकर Login करें।

STEP 4:  

  • लॉगिन के बाद Latest News / OTS / Bijli Bill Mafi Yojana लिंक पर क्लिक करें।

STEP 5:  

  • अपना जिला (District) चुनें।
  • अकाउंट नंबर भरें।
  • कैप्चा डालें और Check Eligibility पर क्लिक करें।
  • अगर पात्र होंगे तो “Congratulations” दिखेगा।

STEP 6:  

  • नीचे Proceed Registration पर क्लिक करें।
  • एकमुश्त भुगतान या किस्तों में भुगतान करें।

STEP 7:  

  • Pay Now पर क्लिक करें।
  • UPI, Debit / Credit Card , Net Banking, QR Code भुगतान करें

STEP 8:  

  • रजिस्ट्रेशन के बाद दिखाए गए छूट वाले बिल का भुगतान करें।

STEP 9: 

  • भुगतान पूरा होने के बाद Payment Receipt सेव या डाउनलोड करें। 

STEP 10: 

  • अब आपका Bijli Bill Mafi Yojana 2025 UP का आवेदन सफल हो जायेगा।

इस तरह से आवेदक लाभार्थी ऊपर की तरफ दिए गए , सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आसानी से आवेदन प्रक्रिया को पूरा करके लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।

Pm Awas Yojana Gramin 2026 Me Aavedan Kaise Kare | आवेदन में ये गलती की तो घर का सपना टूट जाएगा?

Bijli Bill Chhut Kaise Check Kare (छूट कैसे चेक करें?)

अगर आप जानना चाहते हैं। कि Bijli Bill पर कितनी छूट (Chhut) मिली है, तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक कर सकते हैं। यहाँ पूरी प्रक्रिया दी गई है –

Bijli Bill Chhut Kaise Check Kare
Bijli Bill Chhut Kaise Check Kare
  • वेबसाइट पर “Bijli Bill Mafi Yojana / Bill Mafi Status” लिंक खोजें –
  • उस लिंक पर क्लिक करें –
Bijli Bill Chhut Kaise Check Kare
Bijli Bill Chhut Kaise Check Kare
  • आपको उपभोक्ता नंबर (Consumer Number) या कनेक्शन नंबर डालना होगा।
  • CAPTCHA या OTP वेरिफिकेशन करें।
  • सबमिट करने के बाद आपका बिल माफी / छूट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसमें यह भी पता चलेगा कि आपका पुराना बिल माफ हुआ या किस्तों में भरना होगा।

इस तरह से सभी लाभार्थी किसी योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

ऑफलाइन बिजली बिल छूट कैसे चेक करें? 

अगर लाभार्थी ऑनलाइन के सहारे फायदा लेने में समर्थ नहीं है, वह सभी लाभार्थी ऑफलाइन भी लाभ को ले सकते हैं, इसके लिए नीचे की तरफ दिए गए, सभी स्टेप्स को स्टेप्स को फॉलो कर ले –

STEP 1

  • सबसे पहले आपको नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय या CSC सेंटर जाएँ।

STEP 2

  • अपने साथ ये दस्तावेज़ ले जाएँ
  • बिजली बिल
  • उपभोक्ता नंबर
  • आधार कार्ड

STEP 3

  • अधिकारी से कहें कि आपको Bijli Bill Mafi Yojana की छूट की जानकारी चाहिए।
  • वे आपके अकाउंट से पूरी जानकारी निकालकर बता देंगे। 

इस तरह से आप सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से फायदा प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप घर बैठे आसानी से अपने लिए सरकार के द्वारा मिलने वाले सभी जरूरी आवश्यक लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़ना चाहिए | जिससे आप घर बैठे डायरेक्ट ही जल्दी से जानकारी को पाकर फायदा ले सकते हैं | हो सके तो अपने नजदीकी एवं पारिवारिक दोस्तों को भी शेयर करें जिससे उनकी भी मदद हो सके |

WhatsApp Link Click Here
Telegram Link Click Here
वेबसाइट https://uppcl.org/

Leave a comment