Class 10th Hindi Chapter 1: श्रम विभाजन और जाति प्रथा महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Class 10th Hindi Chapter 1

Class 10th Hindi Chapter 1: श्रम विभाजन और जाति प्रथा महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Class 10th Hindi Chapter 1 Objective Question

                      •  [गोधूलि हिंदी]

■ निबंध

■ लेखक = भीमराव अंबेडकर

■ जन्म = 14 अप्रैल 1891 ई० में

■ स्थानीय = मध्य प्रदेश के महू

■ परिवार = दलित परिवार

■ मृत्यु = 1956 ई० दिल्ली में

Class 10th Hindi Chapter 1 Objective Question

 

भीमराव अंबेडकर
भीमराव अंबेडकर

Q 1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा का लेखक कौन है?

(A) रामविलास शर्मा

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) भीमराव अंबेडकर

(D) मूल्यों को गुणा करें

Ans:- (C) 

Q 2. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ था ?

(A) 14 अप्रैल 1891 ई० में

(B) 20 अप्रैल 1892 ई० में

(C) 24 अप्रैल 1893 ई० में

(D) 28 अप्रैल 1894 ई० में

And:- (A)

Q 3. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ था ?

(A) बिहार

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Ans:- C

Q 4. श्रम विभाजन और जाति प्रथा गद्य की कौन सी विधा है ?

(A) कहानी

(B) नाटक

(C) आत्मकथा

(D) निबंध

Ans:- D

Q 5. भीमराव अंबेडकर के विख्यात भाषण एनीहिलेशन ऑफ़ कास्ट का हिंदी रूपांतरण किसने किया?

(A) ललई सिंह यादव

(B) रूपक सिंह यादव

(C) ललन सिंह यादव

(D) द्विवेदी सिंह यादव

Ans:- A

Q 6. भारतीय संविधान के निर्माता किन्हे कहा जाता है ?

(A) महात्मा गांधी

(B) राजेंद्र प्रसाद

(C) भीमराव अंबेडकर

(D) जवाहर लाल नेहरू

Ans:- C

Q 7. श्रम विभाजन और जाति प्रथा पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ?

(A) द कॉस्ट इन इंडिया इन मेकैनिज्म

(B) हु आर सुद्राज

(C) एनीहिलेशन ऑफ़ कास्ट

(D) जेनेसिस और डेवलपमेंट

Ans:- C

Q 8. भीमराव अंबेडकर के मुख्यतः प्रेरिक व्यक्ति रहे हैं ?

(A) बुद्ध

(B) कबीर

(C) ज्योतिबा फुले

(D) उपयोग सभी

Ans:- D

Q 9. आदर्श समाज स्वतंत्रता समानता भ्रातीर्त्व पर आधारित होगा किसने कहा ?

(A) मैक्स मूलर

(B) बिरजू महाराज

(C) भीमराव अंबेडकर

(D) आज्ञा

Ans:- C

Q 10. आधुनिक सभ्य साम्राज्य श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?

(A) कार्य कुशलता के लिए

(B) भाई चारे के लिए

(C) रूढ़िवादिता के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- A

Q 11. भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण है ?

(A) जाति प्रथा

(B) दहेज प्रथा

(C) अशिक्षा

(D) भ्रष्टाचार

Ans:- A

Q 12. भीमराव अंबेडकर किस विंडबना की बात करते हैं ?

(A) जाति प्रथा श्रम विभाजन का स्वभीभीक रूप है

(B) इस युग में भी जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है

(C) जाति प्रथा बेरोजगारी का एक प्रमुख कारण है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B

Q 13. अंबेडकर के अनुसार भाईचारे का वास्तविक रूप है ?

(A) शहद की तरह

(B) शक्कर और पानी के मिश्रण की तरह

(C) दूध पानी के मिश्रण की तरह

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C

Q 14. हु आर सुद्राज किसकी रचना है ?

(A) महात्मा गांधी

(Bl मैक्स मूलर

(C) जितेंद्र मिस

(D) भीमराव अंबेडकर

Ans:- D

Q 15. भाईचारे का दूसरा नाम है-

(A) राजतंत्र

(B) लोकतंत्र

(C) श्रम

(D) सहयोग

Ans:- B

Q 16. आदर्श समाज किस पर आधारित होना चाहिए ?

(A) स्वतंत्रता पर

(B) समता पर

(C) भ्रातीर्त्व पर

(D) उपयुक्त सभी

Ans:- D.

Q 17. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का निधन कब हुआ ?

(A) 1950 में

(B) 1952 में

(C) 1956 में

(D) 1960 में

Ans:- C

Q 18. महू मध्य प्रदेश किन का जन्म स्थान है ?

(A) भीमराव अंबेडकर

(B) महात्मा गांधी

(C) मैक्स मूलर

(D) बिस्मिल्लाह खान

Ans:- A

Q 19. मानव मुक्ति के पुरोद्धा किसे कहा गया है ?

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) भीमराव अंबेडकर

(C) यतींद्र मिश

(D) अमरकांत

Ans:- B

Q 20. जाति प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है क्यों ?

(A) भेदभाव के कारण

(B) शोषण के कारण

(C) गरीबों के कारण

(D) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण

Ans:- D

यह आर्टिकल से आपको नॉलेज मिली है तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें

Scroll to Top