Class 10th Hindi Chapter 3 v.v.i Objective Question: भारत से हम क्या सीखें (गद्य खंड) महत्वपूर्ण प्रश्न

Class 10th Hindi Chapter 3 v.v.i Objective Question: भारत से हम क्या सीखें (गद्य खंड) महत्वपूर्ण प्रश्न

Class 10th Hindi Chapter 3 v.v.i Objective Question

भारत से हम क्या सीखें (भाषण)

👉 लेखक का परिचय ➡️ मैक्समूलर

👉 जन्म ➡️ 6 दिसंबर 1823 में जर्मनी के डेसाउ नगर

👉 पिता का नाम ➡️ विल्हेल्म मुलर

👉 मौत ➡️ 28 अक्टूबर 1900 ई० 

👉 रचना ➡️ हितोपदेश का जर्मन भाषा में अनुवाद

VVI OBJECTIVE QUESTION

Q. 1 मेघदूत नामक पुस्तक का अनुवाद मैक्स मूलर ने किस भाषा में किया ?

(A) ग्रीक भाषा में

(B) लैटिन भाषा में

(C) जर्मन भाषा में

(D) हिंदी भाषा में

Ans: C

Q. 2 मैक्स मूलर को विदंतियों का वेदांती किसने कहा ?

(A) गांधी जी ने

(B) स्वामी विवेक आनंद ने

(C) अंबेडकर ने

(D) गुणाकर मुले ने

Ans:- B

Q. 3 संस्कृत भाषा और यूरोपियन भाषा का तुलनात्मक व्याख्यान किसने दिया ?

(A) मैक्स मूलर ने

(B) गुना कर मुले ने

(C) नलिन विलोचन ने

(D) अमरकांत न

Ans:- A

Q. 4 महारानी विक्टोरिया ने नाइट की उपाधि किसे प्रदान की ?

(A) अमरकांत को

(B) मैक्समूलर को

(C) बिरजू महाराज को

(D) अशोक वाजपेई को

Ans:- B

Q. 5 कठ और केन उपनिषद का अनुवाद मैक्स मूलर ने किस भाषा में किया ?

(A) ग्रीक में

(B) हिंदी में

(C) जर्मन में

(D) लैटिन में

Ans:- C

Q. 6 लिपजिंग विश्वविद्यालय में मैक्स मूलर ने किस भाषा का अध्ययन किया ?

(A) हिंदी का

(B) जर्मन का

(C) उर्दू का

(D) संस्कृत का

Ans:- D

Q. 7 इग्रिस किस भाषा का शब्द है ?

(A) संस्कृत

(B) अंग्रेजी

(C) लैट्रिन

(Dl ग्रीक

Ans:- C

Q. 8 जनरल कनिंघम का संबंध किसे है ?

(A) भू विज्ञान से

(B) पुरातत्व से

(C) मनोविज्ञान से

(D) वनस्पति विज्ञान

Ans:- B

Q. 9 170 दारिश नामक सोने के सिक्का का घड़ा कहां मिला था ?

(A) दिल्ली में

(B) गांधीनगर में

(C) वाराणसी में

(D) श्रीनगर में

Ans:- C

Q. 10 नालंदा विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है ?

(A) बिहार में

(B) उत्तर प्रदेश में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) गुजरात में

Ans:- A

Q. 11 भारत से हम क्या सीखे के रचनाकार कौन है ?

(A) रविंद्र नाथ ठाकुर

(B) दयानंद सरस्वती

(C) मैक्स मूलर

(D) विवेकानंद

Ans:- C

Q. 12 मैक्स मूलर का जन्म कब हुआ ?

(A) 6 सितंबर 1823

(B) 6 अक्टूबर 1823

(C) 6 दिसंबर 1823

(D) 6 नवंबर 1823

Ans:- C

Q. 13 मैक्स मूलर का जन्म कहां हुआ था ?

(A) स्थान पार्क नेपाल

(B) वाशिंगटन अमेरिका

(C) दिल्ली भारत

(D)  डेसावर जर्मनी

Ans:- D

Q. 14 नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने किया था ?

(A) कुमार गुप्त

(B) अशोक

(C) कनिष्क

(D) अजातशत्रु

Ans:- A

Q. 15 मैक्स मूलर की मृत्यु कब हुई ?

(A) 16 अक्टूबर 1901

(Bl 20 अक्टूबर 1901

(C) 24 अक्टूबर 1900

(D) 28 अक्टूबर 1900

Ans:- D

 

Scroll to Top