Class 10th Hindi Chapter 2 Objective Question: विष के दांत महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Class 10th Hindi Chapter 2 Objective Question

Class 10th Hindi Chapter 2 Objective Question: विष के दांत महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Class 10th Hindi Chapter 2 Objective Question

विष के दांत


नलिन विलोचन शर्मा का जन्म 18 फरवरी 1916 ईस्वी में पटना के बदरघाट में हुआ वह जन्म माना भोजपुरी भाषी थे वे दर्शन और संस्कृत के प्रख्यात विद्वान महामहोपाध्य पंडित रामावतार शर्मा के जेस्ट पुत्र थे माता का नाम रत्नावती शर्मा था। उनके व्यक्तित्व निर्माण में पिता के पांडित्य के साथ उनकी प्रगतिशील दृष्टि की भी बड़ी भूमिका थी।


उनकी स्कूल की पढ़ाई पटना कॉलेजिएट स्कूल से हुई और पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने संस्कृत और हिंदी में मिस किया वह हर प्रसाद दास जैन कॉलेज आरा रांची विश्वविद्यालय और अंत में पटना विश्वविद्यालय में प्राध्यापक रहे सन 1959 में वे पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष हुए और मृत्यु पर्याप्त (12 सितंबर 1961 ई०) इस पद पर बने रहे//


हिंदी कविता में प्राप्त वाद के प्रवर्तक और नई शैली के आलोचक नलिन जी की रचनाएं इस प्रकार है दृष्टिकोण साहित्य का इतिहास दर्शन मानदंड हिंदी उपन्यास विशिष्ट प्रेमचंद साहित्य तत्व और आलोचना आलोचनात्मक ग्रंथ विष के दांत और 17 और संग्रहित पूर्ण छोटी कहानी कहानी संग्रह केसरी कुमार तथा नरेश के साथ काव्य संग्रह नागिन के पड़ा पड़ा और नकें दो सदल मिश्र ग्रंथावली अयोध्या प्रसाद खत्री स्मारक ग्रंथ संत परंपरा और साहित्य आदि संपादित ग्रंथ है।


आलोचकों के अनुसार प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ नलिन विलोचन शर्मा के कविताओं से हुआ और उनकी कहानियों में मनोवैज्ञानिकता के तत्व समर्गत था से उभद कर आए आलोचना में वह आधुनिक शैली के समर्थक थे वह तथ्य शिल्प भाषा आदि सभी स्तरों पर नवीनता के एग्री लेखक थे उनमें परंपरागत दृष्टि एवं शैली का निषेध तथा आधुनिक दृष्टि का समर्थन है आलोचना की उनकी भाषा गाती हुई और संकेत आत्मक है उन्होंने अनेक पुराने शब्दों को नया जीवन जो आधुनिक साहित्य में पुनः प्रतिष्ठित हुए।


यह कहानी विश के दांत तथा अन्य कहानियां नामक कहानी संग्रह से ली गई है यह कहानी मध्य वर्ग की अनेक अंतर विरोधों को उजागर करती है कहानी का जैसा ठोस सामाजिक संदर्भ है वैसा ही स्पष्ट मनोवैज्ञानिक आशा है भी आर्थिक कर्म से मध्य वर्ग के भीतर ही एक और सेन साहब देश की एक श्रेणी भर्ती है जो अपनी महत्वाकांक्षा और सफेद मोशी के भीतर लिंग भेद जैसे कुछ ऑस्कर छिपाए हुए हैं तो दूसरी और गिरधर जैसे नौकरी पैसा निम्न मध्य वर्गी व्यक्ति की श्रेणी है जो अनेक तरह की थोपी गई बंदिशें के बीच भी अपने अस्तित्व को बहादुर एवं साहस के साथ बचाए रखने के लिए संघर्षरत है।

»»————>◆◇◆◇◆◇◆◇<————««

विष के दांत ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Q. 1 विष के दांत कहानी के रचयिता कौन है ? 

(A) अमरकांत

(B) नलिन विलोचन शर्मा

(C) यतेंद्र

(D)मैक्स मूलर

Ans:- B

Q. 2 नलिन वीलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ था ? 

(A) 1914 ईस्वी में

(B) 1915 ईस्वी में

(C) 1916 ईस्वी में

(D) 1917 ईस्वी में

Ans:- C

Q. 3 नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहां हुआ था ? 

(A) सिमरिया

(B) बलिया

(C) उन्नव

(D) पटना

Ans:- D

Q. 4 विष के दांत पाठ की विधा है ? 

(A) निबंध

(B) व्यक्ति चित्र

(C) कविता

(D) कहानी

Ans:- D

Q. 5 गिरधरलाल का बेटा है-

(A) खोखा

(B) कसा

(C) मदन

(D) आलो

Ans:- C

Q. 6 खोखा किस कहानी का पात्र है ? 

(A) विष के दांत

(B) बहादुर

(C) मछली

(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं

Ans:- A

Q. 7 मदन किसका बेटा है ? 

(A) सेन साहब का

(B) गिरधरलाल का

(C) शोफर का

(D) अखबार नवीस का

Ans:- B

Q. 8 सेन साहब की कितनी लड़कियां थी ? 

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

Ans:- D

Q. 9 सीमा, रजनी, आलो, शेफाली, आरती पाँचो किनकी बेटियां हैं ? 

(A) गिरधर लाल की

(B) सोफा की

(C) सेन साहब की

(D) पत्रकार महोदय की

Ans:- C

Q. 10 नाउम्मीद बुढ़ापे की आंखों का तारा है ? 

(A) मदन

(B) खोखा

(C) रजनी

(D) शेफाली

Ans:- B

Q. 11 किसके अनुसार सेनों ने सिद्धांतों को भी बदल लिया था ? 

(A) बेटियों के अनुसार

(B) खोखा के अनुसार

(C) मदन के अनुसार

(D) गिरधर के अनुसार

And:- B

Q. 12 खोखा के दांत किसने तोड़े ? 

(A) मदन ने

(B) मदन के दोस्त ने

(C) सेन साहब ने

(D) गिरधर ने

And:- A

Q. 13 सेन साहब की कार की कीमत है –

(A) 7:30 हजार

(B) साढे आठ हजार

(C) साडे 9000

(D) साढे सात लाख

Ans:- A

Q. 14 सेन साहब की आंखों का तारा है –

(A) कार

(B) खोखा

(C) खोखी

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:- B

Q. 15 मोटर को कोई खतरा हो सकता है तो……….. से।

(A) खोखा

(B) मदन

(C) सीमा

(D) शेफाली

Ans:- A

Q. 16 सेन साहब की नई मोटर कार किस रंग की थी ? 

(A) सफेद

(B) काली

(C) नीली

(D) लाल

Ans:- B

Q. 17 सेन साहब अपने बेटे खोखा को क्या बनना चाहते थे ? 

(A) डॉक्टर

(B) खिलाड़ी

(C) बिजनेसमैन इंजीनियर

(D) पत्रकार

Ans:- C

 

 

Scroll to Top